ये कहना है भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत का. श्रीनगर गढ़वाल में एक पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने ये बात कही.
रावत ने कहा कि वे चौबट्टाखाल से ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे चौबट्टाखाल से विधायक हैं और पिछले डेढ़ माह से चौबट्टाखाल में जनता के साथ हैं इसलिए निश्चित तौर पर चौबट्टाखाल उनकी प्राथमिकता में है.
सीएम हरीश रावत पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मेलों में मिल रही भीड़ से सीएम को गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सीएम कांग्रेस के अधिवेशन या कार्यक्रम में भीड़ जुटा लें तब माना जायेगा कि जनता उनके साथ है.
मौजूदा भाजपा विधायकों को अगले विधानसभा चुनाव में दोहराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी भाजपा के पास 28 विधायक हैं. उन्होंने कहा कि अन्य सीटों पर तो वैसे भी नए लोगों को ही चुनाव लड़ाया जाएगा, ऐसे में स्वाभाविक है कि नए भी आएंगे और पुराने भी रहेंगे.
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर उनकी दावेदारी के सवाल पर वरिष्ठ भाजपा नेता तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चलने वाली और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है.उन्होंने कहा कि संगठन और राज्य के हित में जो भी होगा पार्टी नेतृत्व उसपर निर्णय लेगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी दायित्व उन्हें सौंपा है उसका उन्होंने निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से पालन किया है. रावत ने कहा कि पार्टी विधायकों की राय को देखते हुए जो भी निर्णय लेगी उसका वो स्वागत करेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा एकजुटता के साथ आगे बढ़ेगी और वर्ष 2017 में होने वाला विधानसभा चुनाव को मुकाम तक पहुंचाकर विजयश्री हासिल करेगी.